सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर अक्सर लोग अपने फोटोस वीडियोस और अपनी बात को रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं! लेकिन कई बार ऐसे वीडियोस भी देखने को मिल जाते हैं जिनसे समाज के अंदर छिपी गंदगी भी साफ नजर आ जाती हैं और लोगों का सच मालूम चल जाता है! इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है दरअसल यह वीडियो दक्षिणी दिल्ली के अंसल प्लाजा के एक रेस्टोरेंट बताया जा रहा है जहां पर एक महिला पत्रकार को इसलिए एंट्री नहीं दी गई क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिलाएं अनिता चौधरी नाम के अंदर जाने से रोक रहे!
ऋचा चड्ढा की आलोचना
दरअसल उनको इसलिए रोका गया क्योंकि उनका कहना था कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड के तहत नहीं आती है इसलिए आपको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा ऐसे में अनीता ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और लोग इस रेस्टोरेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं और किसी ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी एक मीम के जरिए इस मामले की निंदा की है!
बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम अक्विला है रिचा चड्डा ने इसके वीडियो को शेयर करते हुए रेस्टोरेंट के लोगों के व्यवहार की काफी आलोचना की है इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि यह असभ्यता है हमारे परम पारीक कपड़ों की बुराई करना हमारी भाषा को नीचा दिखाना पोस्ट पोस्ट कोलोनिजेशन ट्रॉमा का सबूत है इसकी वजह से फा सीवाद पड़ता है और यह ट्रामाको और भी बड़ा कर देता है!
वहीं अभिनेत्री आगे लिखती हैं कि साड़ी स्मार्ट है आपकी पॉलिसी नहीं! साथ ही उन्होंने इसके साथ # साड़ी नोट सॉरी अक्विला लिखा है!
This snobbery- denouncing our traditional clothes, looking down upon our own languages is the residue of post-colonisation trauma. It also creates a fertile breeding ground for fascism that exploits this very trauma. The Sari is smart, your policy isn’t! #SariNotSorry #Aquila https://t.co/4nNli9nYXU pic.twitter.com/klRNK9rgAW
— RichaChadha (@RichaChadha) September 22, 2021