एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत हमेशा से ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखते हैं और वह अपनी बातों को हमेशा से बेबाकी से रखती हैं जिसकी वजह से कई बार रुबिका लियाकत को सोशल मीडिया पर कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा ट्रोल भी किया गया है!
लेकिन इस बार एबी न्यूज़ के पत्रकार रुबिका लियाकत ने अपनी कमाई का खुलासा किया है यह कमाई कोई पैसों की कमाई नहीं है बल्कि यह उस कमाई की बात की जा रही है जिसके लिए हर कोई इंसान जी तोड़ मेहनत करता है यानी कि अपनी एक पहचान, अपना रुतबा! जी हां रुबिका लियाकत ने कुछ स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि यह मेरी कमाई है!
यही मेरी कमाई है…. pic.twitter.com/ghspfETwv8
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) October 14, 2021
दरअसल, स्क्रीनशॉट को रुबिका लियाकत ने शेयर किया है उनके अंदर एबीपी न्यूज़ के शो के बारे में बात हो रही है ऐसे में यूजेस रुबिका लियाकत को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं! वही एक स्क्रीनशॉट में यह लिखा है कि आपके बिना हुंकार और मास्टर स्ट्रोक सुने रहे! वहीं एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि आप ठीक हैं मास्टर स्ट्रोक मिस कर रहे हैं आशा करते हैं कि आप ठीक हैं!
दरअसल आपको बता दें कि मास्टर स्ट्रोक यह एक टीवी डिबेट शो है जिसके अंदर रुबिका लियाकत इसको होस्ट करती हैं! अपने तर्क से शो में आए पैनलिस्ट को हैरान कर देती हैं और सोचने पर भी मजबूर कर देती है इसलिए अब लोग रुबिका लियाकत को इस शो में काफी मिस कर रहे हैं!