हमेशा ही अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है क्योंकि उन्होंने आर्यन खान के पकड़े जाने के बाद अभिनेता शाहरुख खान के ऊपर निशाना साधा है! ऐसे में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि यह वह लोग हैं जो भारत में असुरक्षित बताते हैं यह खाते यहां का है और मदद पाकिस्तान में करते हैं!
वहीं उन्होंने कहा है कि जिसके पास पैसे की अति हो जाती हैं और यह उसे अच्छे कर्मों से खर्च नहीं करते उन की संताने इसी प्रकार से कार्य करती है! साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा है कि यह वह लोग हैं जो कहते थे कि हम भारत में लेकिन कभी भी इन लोगों ने भारत में किसी की सहायता नहीं की है अगर उन्होंने किसी की सहायता की है तो वह पाकिस्तान में कि यह लोग वह है जो खाते यहां है और लगाते वहां है ऐसे लोगों की असलियत सामने आती जा रहे हैं और आगे भी जो कुछ होगा वह सबके सामने आ जाएगा!
वही भोपाल की सांसद ने कहा है कि यह वह लोग हैं जिन्होंने केवल बॉलीवुड का ग्लैमरस जीवन ही अपनाया है लेकिन धरातल के जीवन से इनका कोई भी रिश्ता नहीं होता! उन्होंने यह भी कहा है कि जिसका कोई लक्ष्य नहीं होता वह पटकता है यह वह लोग हैं जो अति महत्वकांक्षी बना लेते हैं और राह से भटक जाते हैं धरातल पर जो जीवन होता है उसको यह लोग स्वीकार नहीं कर पाते इसलिए इन चीजों का सहारा इन्हें लेना पड़ता है!