जैसा की आप सबको मालूम है हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कोरोनावायरस की चपेट में आ गई थी लेकिन अब उनकी रिकवरी हो चुकी है और ऐसे में उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लगातार कुछ नई तस्वीरें भी शेयर की है वह अक्सर ही पार्टी दोस्तों या फिर बच्चों की तस्वीरों को शेयर करके आती है और अभिनेत्री ने अब एक बार फिर से एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है यह दरअसल सैफ अली खान और तैमूर अली खान की तस्वीरें जिसके अंदर सैफ और तैमूर बेड पर नजर आ रहे हैं और सैफ अली खान जहां अपनी फूड को इंजॉय कर रहे हैं तो वहीं तैमूर अली खान अपनी ड्राइंग कॉपी में व्यस्त नजर आ रहे हैं!
यह असल में दिखने में उनके बच्चों का ही कमरा लग रहा है वही दीवारों पर जानवरों की पेंटिंग है इतना ही नहीं बल्कि तैमूर अली खान भी अपने नाइट सूट में बेड पर ही नजर आ रहे हैं तो वहीं करीना कपूर खान ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन दिया है कि “मेरी सुबह..सैफू- बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए तस्वीर ले रही हो? मैं- उम्म क्लिक!! #Saifu and Tim Tim #Ma boyssss!” वही तस्वीर को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि वह कुछ बोल रहे हैं और इस तस्वीर में सैफ अली खान अपनी ब्लू टीशर्ट सफेद पायजामा और चश्मे में नजर आ रहे हैं!
वहीं इससे पहले ही करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू के अंदर खुलासा भी किया था कि सैफ अली खान तैमूर को इस कदर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं कि उनको गुस्सा भी आ जाता है! उन्होंने बताया था कि मैं बहुत अनुशासित नहीं हूं मैं थोड़ी रिलैक्स और शांत की सनकी हूं लेकिन मैं कभी-कभी थोड़ा बन जाती हूं क्योंकि सैफ अली खान तैमूर को इस कदर निकालने की कोशिश करते हैं कि मुझे गुस्सा तक आ जाता है वही लॉकडाउन के दौरान हमारा रूटीन बिगड़ गया है एवं तैमूर के साथ सैफ रात के 10:00 बजे फिल्म देखना चाहता है और मुझे कहना पड़ता है कि नहीं यह उसके सोने का समय है!