बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को माना जाता है वहीं सैफ अली खान जितना करीना कपूर को चाहते हैं करीना कपूर भीम की दीवानी है लेकिन सैफ अली खान को करीना हॉट नहीं लगती है और इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने एक वीडियो के माध्यम से किया है आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि जब सैफ अली खान से यह बात बोली तो उस समय शाहिद भी मौजूद थे!
दरअसल सैफ अली खान ना केवल एक लाजवाब अभिनेता है बल्कि एक मासूम वाला इंसान भी हैं आज हम आपको इसी बात का सबूत देते हुए एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं दरअसल से कैटरीना कैफ की फिल्म फेंटम रिलीज होने वाली थी और इसकी प्रमोशन के लिए दोनों झलक दिखला जा सीजन 8 के सेट पर पहुंचे थे वहां पर करन जौहर और शाहिद कपूर जज की कुर्सी पर बैठे हुए थे! ऐसे में करन जोहर ने भी सैफ अली खान से उनकी टांग खींचते हुए सवाल पूछ लिया कि उन्हें सबसे ज्यादा हॉट अभिनेत्री कौन सी लगती है तो इसके लिए उन्होंने ऑप्शन भी दिया था कैटरीना कैफ करीना कपूर दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर!
ऐसे में यह सवाल के जवाब में सैफ अली खान का कहना था कि कैटरीना कैफ काफी प्रोफेशनल है और उस हिसाब से वह अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा हॉट मानते हैं वही करण जौहर और बाकी वहां पर बैठे लोग जोर जोर से हंसने और शाहिद कपूर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे थे! ऐसे में करण जौहर ने सैफ अली खान से पूछा कि सबसे हॉट कौन है और क्या वह यह कह रहे हैं कि उनकी पत्नी करीना कपूर हॉट नहीं है तो इस बात पर करण जोहर ने नेशनल टीवी पर सैफ अली खान की जमकर मजे ले लिए है वहीं सैफ अली खान को बाद में समझ आया कि उन्होंने क्या बोल दिया और करण जौहर के सवाल को रिपीट करने पर वह कहने लगे कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा!