Salman Khan apologized to Athiya with folded hands for this mistake, Sunil Shetty gave this response: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा रुतबा है। सलमान अपने दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इनकी दोस्ती की कहानी से सभी वाकिफ हैं। ज्यादातर सितारे उन्हें सलमान भाई कहकर बुलाते हैं। एक चैट शो में सलमान खान ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया से हाथ जोड़कर माफी मांगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दबंग खान ने ऐसी कौन सी गलती कर दी जिसके लिए उन्हें अथिया से इस तरह माफी मांगनी पड़ी।
बता दें कि सलमान खान के भाई और फिल्ममेकर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस शो में सलमान खान पहले गेस्ट के तौर पर पहुंचे और उन्होंने हर कमेंट पर बेहद फनी रिएक्शन दिया. इस चैट शो के दौरान सलमान खान से शो के होस्ट और उनके भाई अरबाज ने पूछा कि वह तीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी और संगीता बिजलानी में से किसे सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं।
इस पर सलमान ने जो जवाब दिया, उसके लिए उन्हें अथिया शेट्टी से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल अरबाज खान ने सलमान से पूछा कि, ‘सोशल मीडिया पर आपके 117 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन ट्विटर पर आप 24 लोग ही फॉलो करते हैं जबकि इंस्टाग्राम पर सिर्फ 25 लोग। अरबाज ने कहा कि मैं आपको तीन नाम दे रहा हूं और इसमें से आपको वह नाम बताना है जिसे आप फॉलो नहीं करते बल्कि वो आपको फॉलो करती है। अरबाज के इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने अथिया शेट्टी का नाम लिया। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर कैमरे की ओर देखते हुए अथिया से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘सॉरी अथिया, मैं अभी से आपको फॉलो करने जा रहा हूं’।
अथिया के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे प्यारा बताया। अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा, ‘सलमान एक परिवार की तरह हैं। वे जो भी करते हैं दिल से करते हैं। जब उन्होंने अथिया से माफी मांगी तो वह सबसे प्यारी बात थी। उनका बहुत प्यारा रिश्ता है। अभिनेता सुनील ने इस पल को शानदार बताते हुए कहा कि सलमान के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है।