बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन ने सलमान, उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री खान और ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ के खिलाफ धोखा धड़ी का मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता का आ रोप है कि शोरूम खोलने के बाद कंपनी की ओर से उसे सामान नहीं भेजा जा रहा है. ये सामान दिल्ली से आना है लेकिन कंपनी इसमें सहयोग नहीं कर रही है और इनकी वेबसाइट भी बंद है.
इससे परेशान कारोबारी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक के खिलाफ भी माल जारी किया है.
अरुण गुप्ता नाम के एक कारोबारी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि सलमान खान के कहने पर उसने मनीमाजरा के एनएसी इलाके में करीब 3 करोड़ रुपये का ‘बैंग ह्यूमन ज्वैलरी’ शोरूम खोला था. इसके लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड से भी करार किया गया था।
सलमान की बात मानकर उन्होंने अपनी कंपनी के नाम से एक शोरूम खोला लेकिन उन्हें सामान की सप्लाई नहीं दी गई। जिस दुकान से बीइंग ह्यूमन के जेवर सप्लाई किए जाने थे, वह बंद पड़ा है, जिससे उनका काम भी ठप हो गया है।
इस मामले में पुलिस ने आरो पियों से 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. बिजनेसमैन ने बताया कि सलमान उन्हें उनके शो ‘बिग बॉस’ के सेट पर भूल गए थे जहां उन्होंने बिजनेस के बारे में बात की थी और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह चंडीगढ़ में भी एक नया शोरूम खोलने जा रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि सलमान ने कहा था कि वह शोरूम के उद्घाटन के लिए आएंगे लेकिन बाद में वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण नहीं पहुंच सके। अब इस मामले में क्या नया मोड़ देखने को मिलेगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.