जूही चावला मिस इंडिया बनने के बाद फिल्मों में आईं। जूही 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं, जो अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती थीं। डर, दीवाना मस्ताना, इश्क, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज की तारीख में सिंगल सलमान खान एक समय जूही चावला से शादी करना चाहते थे। इस बारे में खुद सलमान भी कई बार बता चुके हैं। आखिर क्या था पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।
जूही से शादी करना चाहते थे सलमान
वैसे तो सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन एक समय वह जूही पर अपना दिल हार बैठे थे। इतना ही नहीं वह उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन जूही चावला के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते सलमान और जूही की शादी रुक गई।
बता दें, सलमान जूही को इतना पसंद करते थे कि वह खुद जूही का हाथ मांगने उनके पिता के पास गए थे। हालांकि जूही के पिता ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था। सलमान ने एक बार कहा था, “जूही बहुत प्यारी है। मैंने उसके पापा से भी पूछा था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उसने मना कर दिया। शायद वह मुझे पसंद नहीं करती थी। पता नहीं उसे कैसा लड़का चाहिए।” वे थे”।
एक्ट्रेस ने पीक पर शादी की थी
जूही चावला ने अपने करियर के चरम पर जय मेहता से शादी की। दोनों ने साल 1995 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। जूही और जय की पहली मुलाकात राकेश रोशन के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार होने लगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही ने अपनी शादी की बात को 6 साल तक छुपा कर रखा था। जब एक्ट्रेस पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो लोगों को पता चला कि वह शादीशुदा हैं।