बॉलीवुड की मशहूर फिल्म कभी खुशी कभी गम ने अपने 20 साल पूरे कर लिए वही धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही सेलिब्रिटी भी फिल्म के दो दशक पूरे खुशी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं इस बीच एक वीडियो जिबरान खान का भी वायरल हो रहा है जिसने कि सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है जानकारी के लिए बता दें कि जिबरान खान यानी कि कृष जो इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान का बेटा बना हुआ था!
वहीं इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर कृष यानी कि जिबरान खान ने एक सीन को रीक्रिएशन भी किया है जहां वह एक फेमस डायलॉग को फिर से बोलते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ में है अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो कुछ पाना हो तो हमेशा पीछे जाकर कभी खुशी कभी गम देखे यह फिल्म वह जगह है जहां मुझे कैमरे से इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर और पूरी टीम का भी धन्यवाद किया!
Agar zindagi mein kuch haasil karna ho, kuch paana ho….toh always go back and re-watch #K3G! This film is where I fell in love with the camera & thank you to @karanjohar and the entire cast and crew for letting this lil Krish have such a 'chill pill' time on set! pic.twitter.com/06d5JEy260
— Red Chilli (@RedChilli1429) December 16, 2021
यह आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिबरान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सके रहते हैं इतना ही नहीं बल्कि उनके सिक्स पैक की तस्वीर और स्टाइलिश अंदाज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है वही हाल ही में शेयर की गई उनकी वीडियो भी उनके चाहने वालों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है!