बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर एनसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही कर दी है जिसके बाद चारों तरफ आर्यन खान ही सुर्खियों में बने हुए हैं! वही शाहरुख खान के बेटे के मामले में देखा गया है कि सोशल मीडिया पर 2 तरीके की बातें हो रही है एक वह है जिसके अंदर आर्यन खान का समर्थन किया जा रहा है तो दूसरी ओर कुछ उनके विरोध में!
हाल ही में हमने देखा कि सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज अभिनेता आर्यन खान के समर्थन में उतर आए तो वही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत उनके विरोध में! हालांकि इन सबके बीच मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का बयान सुर्खियों में आ गया है!
दरअसल मौलाना साहब का कहना है कि अगर मदरसे में पढ़ता तो शाहरुख खान का बेटा ना बिगड़ता! इस्लामिक परवरिश ना मिलने की वजह से शाहरुख खान का बेटा बिगड़ गया है! दरगाह आला हजरत के प्रचारक हैं मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी!
मदरसे में पढ़ता,
तो शाहरुख का बेटा ना बिगड़ता। इस्लामिक परवरिश ना मिलने से बिगड़ा शाहरुख का बेटा।
मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का बयान
दरगाह आला हजरत के प्रचारक हैं मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी pic.twitter.com/2mfWR7DVxo— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) October 11, 2021