न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद में पाकिस्तान की चारों तरफ से बेज्जती होने भी शुरू हो चुकी है! ऐसे में न्यूजीलैंड के द्वारा पाकिस्तानी सरजमीं पर क्रिकेट खेलने से इनकार किए जाने के बाद अब पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी बुरी तरीके से भ ड़क गए हैं और पीसीबी को सुनाने लग गए!
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एकतरफा सीरीज को रद्द करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट अधिकारियों के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान को दुनिया के सामने शर्म सार कर दिया गया है वहीं इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को गा ली देते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जो लोग बैठे हुए हैं उनको बात करनी नहीं आता हर समय हाथ बांधकर चाटु कार में लगे रहते हैं!
वही शोएब अख्तर ने गु स्से में यह भी कहा है कि मैं मानता हूं कि आईएसआई दुनिया की नंबर एक खुफिया एजेंसी है आप सुरक्षा मंजूरी लेने के बाद यहां तक पहुंचे हैं आपको पाकिस्तान को इस तरीके से शर्मिंदा करने और यहां से जाने का कोई भी अधिकार नहीं है!
Ramiz Raja sleeping in office, when he should be doing a presser like this against New Zealand.
Make @shoaib100mph the Chairman PCB.#PAKvNZ pic.twitter.com/Ntw7SwENkz
— A. (@Ahmadridismo) September 17, 2021
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले बोर्ड की कमान संभालने वाले पीसीबी प्रमुख रमीज राजा के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि आप को समझना होगा कि पाकिस्तान की छवि खराब हुई है मुझे फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट की चिंता नहीं है मुझे देश की छवि की चिंता है!