उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान वर्क ने एक बार फिर से एक बयान दिया है जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं दरअसल उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि भारत में 40 करोड से ज्यादा मुस्लिम है और उन को कमजोर ना समझा जाए वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि मथुरा में अयोध्या जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो मुस्लिम अपनी कु र्बानी दे देंगे वहीं सांसद का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है!
वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर उनका कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है वह कानून के खिलाफ हो रहा है वह यानी कि केशव प्रसाद मौर्या जो कुछ भी कह रहे हैं वह ताकत के बलबूते पर ही कहना चाहते हैं वह मुसलमान को कमजोर समझ रहे हैं मुसलमान कमजोर नहीं है उस समय उन्होंने मस्जिद गि रा कर मंदिर बनवा लिया और अब इसको भी तो ड़ना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा जैसे किसानों ने कु र्बानी दी है वैसे हम भी देना शुरू कर देंगे!
#UPElection2022
"केशव मौर्य ने जो कहा ताक़त के बल पर कहा"
संभल से SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा- ये चुनाव हार रहे हैं इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।#UPElections | #Politics | #Shafeequrrahman | @samajwadiparty | @yadavakhilesh | pic.twitter.com/IGGVPfnAsy— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) December 1, 2021
वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव में हार रहे हैं इसलिए ऐसे बयान देकर हिंदू-मुस्लिम किया जाए यह सब कुछ चुनाव को जीतने के लिए क्या जा रहा है!
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि अब मथुरा की तैयारी है! उनके इस बयान के बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है!