भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के गांव में फिलहाल जश्न का माहौल बना हुआ है! और हो भी क्यों ना क्योंकि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत लिया ऐसे में पूरा देश नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल लेकर आने पर खुशी मना रहा है तो वही नीरज चोपड़ा का परिवार और गांव का हर एक सदस्य भी इस समय खुशी मना रहा है!
ऐसे में उनकी दादी और बहन ने उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं नीरज की दादी का कहना है कि जब उनका पोता घर पर आएगा तो वह अपने हाथ से उनको चूरमा बनाकर खिलाएगी वही बहनों ने भी उनके लिए रक्षाबंधन पर खास तैयारियां कर ली है उनका कहना है कि इस बार की राखी का त्यौहार सबसे अलग होने वाला है!
नीरज चोपड़ा की बहन गीता और सीता का कहना है कि नीरज भाई ने गोल्ड मेडल जीतकर रक्षाबंधन पर उनको बहुत ही कीमती तोहफा दे दिया है ऐसा तोहफा तो किसी भी बहन को नहीं मिल सकता! यह तोहफा ऐसा है जिसको हम नहीं तो क्या बल्कि पूरा देश कभी नहीं भूल पाएगा यह तोहफा दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा है!
वही नीरज चोपड़ा की दादी मां ने इस मौके पर कहा कि मेरे बेटे ने जो कुछ कमाल कर दिखाया है वह करीब उसके 11 साल की लगन और मेहनत है उसने कई सालों तक मेहनत की है और पसीना बहाया है ऐसे में आज पूरा गांव उसकी जयकारों में गूंज रहा है और इस खुशी के मौके पर वह आज अपने पोते के लिए उसका मनपसंद खाना बनाएगी!
इसके अलावा गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का चोपड़ा का कहना है कि मेरे बेटे ने ना केवल अपने पिता का बल्कि पूरे देश का नाम ऊंचा कर दिया हम सुबह से ही टीवी ऑन कर के बैठे हुए थे और हमारे पास पड़ोस के लोग भी हमारे घर पर ही मैच देख रहे थे जैसे ही नीरज ने हाल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था हमारी आंखों से खुशी के आंसू निकल गए!