भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं वही हाल ही में ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने बीजेपी को इकोनामी सीमा सुरक्षा सहित लगभग सभी मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है अपने इसी प्रयास में इस बार उन्होंने चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाओ को गलत तरीके से कोट करने से भी नहीं चूके!
दरअसल बीजेपी नेता ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुस पैठ का जोर शोर से दावा कर दिया है उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है कि आज मैं अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद से मिला उन्होंने मुझसे कहा कि अगर प्रदेश के लोग चाहते हैं कि मैं अपना ध्यान अरुणाचल प्रदेश पर दु! उन्होंने बताया कि चीन की सेना ने मेकमोहन रेखा पार कर ली है और राज्य के दक्षिण में तीन जगहों पर घुस पैठ कर लिया है मैं जल्द ही साल की शुरुआत में अरुणाचल जाऊंगा!
हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा किया गया यह दावा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया क्योंकि खुद अरुणाचल प्रदेश से सांसद ने सुब्रमण्यम स्वामी के दावे का खंडन करते हुए कह दिया कि स्वामी उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है!
I met @Swamy39 in Central Hall,Parliament on 2 Dec at 10:35 AM, when he asked about Chinese intrusion I told him that during 1962 war China occupied 2-3 locations during Congress regime but no fresh incursion has taken place during Modi regime; unfortunately he has misquoted me. pic.twitter.com/INzi043u7K
— Tapir Gao (@TapirGao) December 3, 2021
दरअसल उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट को शेयर करते भी लिख दिया कि मैं सुब्रमण्यम स्वामी से संसद के सेंट्रल हॉल में 2 दिसंबर को मिला जब उन्होंने मुंह से चीनी घुसपैठ के बारे में पूछा तो मैंने उनको बताया कि 1962 में चीन ने दो से तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया था तब कांग्रेस पार्टी का शासन था लेकिन कोई ताजा घुस पैठ नहीं हुई वही मोदी सरकार के आने के बाद से चीन ने किसी स्थान पर कोई कब्जा नहीं किया है दुर्भाग्य से उन्होंने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है!