हमारे पड़ोसी देश चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से कहा कि भारत और चीन को केवल एमर जैंसी प्रतिक्रिया का सहारा लेने की वजह सीमा के सामान्य के प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए! यह बात उन्होंने ताजिकिस्तान के दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन यानी कि s.c.o. के शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में गुरुवार को कही थी!
वहीं अब इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी राय देते हुए बताया है कि यह जयशंकर के लिए कितना कड़ा तमा चा है? उन्होंने यह भी दावा किया है कि भारत दुनिया की नजर में इतना कभी अप मानित नहीं हुआ होगा?
दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर स्वामी को टैग करते हुए गुरुदत्त शेट्टी नामक एक युवक ने चीन के विदेश मंत्री के उक्त बयान का हवाला देते हुए उससे जुड़ी हुई एक खबर शेयर की थी जिसके जवाब में बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दिए हैं!
स्वामी ने लिखा है कि जयशंकर को कितना कड़ा तमा चा! हमारे विदेश मंत्री ने अभी-अभी अपनी पीठ थपथपाई और भारत लौट आए भारत दुनिया की नजर में इतना अप मानित कभी नहीं हुआ!
What a tight slap to Jaishankar. Our EAM just tucked his tail and returned to India, and then gave us his usual goody goody hackneyed spin. Never has India been so humiliated in the eyes of the world.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 17, 2021
वैसे तो चीन ने शुक्रवार को एस जयशंकर के उस बयान के ऊपर भी सहमति जताई है जिसके अंदर उनका कहना था कि बीजिंग को भारत के साथ अपने संबंधों को किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखना चाहिए चीन का कहना था कि चीन और भारत के संबंधों के अपने अंतर्निहित रखे हैं जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से कहा कि दोनों पक्षों को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़े पेंडिंग मुद्दों पर जल्द हल निकालने के लिए काम करना चाहिए!