बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे की फिल्म तड़प बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और शुरुआत धमाकेदार हुई है वहीं इस फिल्म की ओपनिंग लगभग 4.5 करोड़ की रही है! बताया तो यह जा रहा है कि जो कलेक्शन एस्टीमेट किया गया था उससे ज्यादा कमाई हुई है वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने डेब्यू किया है फिल्म तड़प में कोई स्टार पावर नहीं थी वहीं सलमान खान जैसे बड़े स्टार की फिल्म अंतिम का पहले दिन का बिजनेस 4.75 करोड़ था!
वही आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही दो फिल्में रिलीज की गई थी एक तो सलमान खान की बड़ी फिल्म अंतिम है और दूसरी 25 नवंबर को जॉन इब्राहिम की फिल्म सत्यमेव जयते 2! वही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल होने के बावजूद भी सत्यमेव जयते ओपनिंग डे पर मात्र 3 करोड़ ही कर पाई थी लेकिन फिल्म तड़प की कमाई इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि अंतिम और सत्यमेव जयते जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स की आधी स्क्रीन ही मिली है!
कोरोना के बाद सिनेमाघरों के खुलने के बाद सूर्यवंशी बॉलीवुड का सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया है! फिल्म ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था! रिलीज के चार दिन बाद, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 102.81 करोड़ रुपये की कमाई करके 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई है! इसके बाद अब तक कोई भी फिल्म इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं कर पाई है!