साल 2001 की बात है जब फिल्म आई गदर जो की सुपरहिट साबित हुई थी वहीं अब 20 सालों के बाद एक बार फिर से इस प्रेम कहानी की कथा को आगे बढ़ाया जा रहा है वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में अपने चाहने वालों को जानकारी दी है दरअसल शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है जिसमें अमीषा पटेल और सनी देओल नजर आ रहे हैं वही 20 साल बाद दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे!
दरअसल ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरों को शेयर किया है उसमें वह पीले रंग का सूट पहने हुए नजर आ रही है तो वहीं सनी देओल कुर्ता व्हाइट पजामा तथा हल्के रंग की पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री ने लिखा है कि गदर-2 मुहूर्त शॉट, इस मौके पर आर्मी के जनरल भी वहां पर मौजूद रहे हैं जो हम सभी के लिए काफी शानदार एक्सपीरियंस रहा!
GADAR 2 🙏🏻🙏🏻❤️❤️👍🏻👍🏻👍🏻muhurat shot 🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻❤️the General was kind enough to grace the occasion @surrender[email protected]_jaykay pic.twitter.com/0vzmD4Sxdn
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
आपको बता दें कि गदर फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था और वही लीड रोल में अमीषा पटेल और सनी देओल को काफी पसंद किया गया था अभी सालों के बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में यह जोड़ी आने वाले हैं और धमाका करने वाले हैं वहीं इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाया था इस ऐतिहासिक रामा के सीक्वल के लिए दर्शक काफी उत्साहित है!