पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है वही इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कह दिया है कि आखिर जब कोई जवाब आया ही नहीं तो फिर चीन से बात क्यों?
बता दें कि सोमवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि जब कोई जवाब आया नहीं तो बात क्यों? आमने सामने 18 बार की बैठक और 5 बार प्रधानमंत्री मोदी की चीन की यात्राओं के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ हम चीन से बात करने के लिए योजना की मुद्रा में है! उन्होंने यह भी कहा है कि जो अत्या चारी होते हैं वह भगवानों के सामने नर्मता से पेश आते हैं लेकिन निर्धनों के साथ उनका व्यवहार अशिष्ट होता है!
Why talk when nobody has come? After 18 one to one meetings and 5 visits of Modi to China all which came to zilch, still we crave for Chinese reasonableness? Tyrants behave meekly before the strong, and rudely with the weak
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 11, 2021
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया हो इससे पहले भी चीन को लेकर उन्होंने केंद्र पर ट्वीट के जरिए सवाल खड़ा किया है सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि मोदी सरकार चीन से सीमा व मामले के मुद्दे को ठीक तरीके से निपट नहीं रही है!