बीते कुछ वक्त में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर तेजी से बरसा है। आए दिन एक-दो नहीं बल्कि कई सिलेब्रिटीज इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं
अब तक जो सिलेब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनमें नोरा फतेही, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ, अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, महेश बाबू, और राहुल रवैल समेत कई और नाम शामिल हैं। वहीं टीवी इंडस्ट्री से भी दर्जनों स्टार्स इसकी चपेट में आए हैं, जिनमें नकुल मेहता और उनकी फैमिली, सुमोना चक्रवर्ती, शिखा सिंह और वरुण सूद समेत कई और नाम हैं।
पूरी दुनिया के साथ ही बॉलिवुड में भी कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपाने लगा है। पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे सिलेब्रिटीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी हाल में सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके अलावा उनके फैमिली मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद जहां फैन्स और फ्रेंड्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात पर खुशी जताते हुए स्वरा की मौत की कामना करने लगे।
एक यूजर ने लिखा था, ‘सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा था, ‘अडवांस में रेस्ट इन पीस’ पोस्ट में स्वरा भास्कर ने लक्षण भी बताए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सिरदर्द और बुखार है। मुंह का स्वाद चला गया है। स्वरा ने बताया कि वह डबल वैक्सीनेटेड हैं और उम्मीद करती हैं कि जल्द ठीक हो जाएंगीं।
मुझे 5 जनवरी 2022 को लक्षण महसूस हुए और आटी पीसीआर टेस्ट रिजल्ट में यह कन्फर्म हुआ है। मैंने और मेरी फैमिली ने 5 जनवरी से ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। लेकिन अगर कोई और भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। डबल मास्क लगाएं और आप सभी सुरक्षित रहें।’