तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के नटू काका के किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं यानी कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे वहीं दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक पिछले काफी समय से जीवन की जंग लड़ रहे थे अभिनेता को कैंसर था और वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे!
बता दें कि बीते रविवार को अभिनेता घनश्याम नायक ने अपनी अंतिम सांस ली है वहीं कुछ महीने पहले ही घनश्याम नायक की सर्जरी हुई थी इन दोनों सर्जरी में घनश्याम नायक के गले में से 8 गांवों को बाहर निकाला गया था बता दें कि घनश्याम नायक ने जब दुनिया को अलविदा कहा तब वह 77 वर्ष के थे अभिनेता घनश्याम की अंत्येष्टि नम आंखों से की गई और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया!
अभिनेता काफी लंबे समय से धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका की भूमिका निभा रहे थे वही उनके साथ भागा के किरदार में लगातार दिखाई देने वाले तन्मय इनके काफी नजदीक हुआ करते थे बता दें कि अभिनेता तन्मय ने घनश्याम नायक के अंतिम दिनों में दर्द के बारे में जिक्र किया है और बताया है कि अंतिम समय में घनश्याम किस तरीके से अपना जीवन जी रहे थे!
वहीं उन्होंने घनश्याम के बीमार होने के बाद लगातार उनके परिवार के साथ कांटेक्ट में से एक इंटरव्यू के दौरान तन्मय ने बताया है कि पिछले दो-तीन महीने घनश्याम काफी अधिक तकलीफ में थे उन्होंने यह भी बताया है कि उनको लगता है कि अब वह यहां से बेहतर स्थान पर है! वहीं उन्होंने यही बताया है कि वह लगातार घनश्याम के बेटे के साथ संपर्क में बने हुए थे और उन्होंने बताया कि घनश्याम नायक अपने अंतिम समय में काफी दर्द में थे!
यही कारण है कि घनश्याम अंतिम समय में काफी अजीब सा व्यापार करने लग गए थे वहीं उन्होंने यही बताया है कि घनश्याम ना ही कुछ खाया करते थे ना ही पानी पी सकते थे वह अपना काफी समय मुश्किल से गुजार रहे थे उन्होंने बताया है कि वह भगवान के पास काफी स्वस्थ है और उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो!