आज देश-विदेश के अंदर चारों तरफ बस एक ही नाम खोज रहा है स्नेहा दुबे.. स्नेहा दुबे! दरअसल आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76v सालाना बैठक चल रही है और उस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी आदत से मजबूर होकर एक बार फिर कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया! लेकिन यह बात भारत की बेटी स्नेहा दुबे को बिल्कुल भी रास नहीं आई और उन्होंने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी मंसूबों पर जमकर पानी फिर गया!
स्नेहा दुबे ने अपने सख्त लहजे में भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा और पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दें अब पूरे देश के अंदर इस भारत की बेटी की तारीफ की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी लोग स्नेहा दुबे का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं!
भारतीय मिशन की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए यूएन के अंदर कहा था कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे! इसमें वह भी क्षेत्र शामिल है जो पाकिस्तान के अ वैध कब्जे के अंदर हैं! हम पाकिस्तान से उसके अ वैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने के लिए कहते हैं!
वही सोशल मीडिया पर राहुल विद्वे नाम के एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या जवाब दिया है उम्मीद करता हूं कि अब इमरान खान को समझ आ गया होगा कि पीओके समेत कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा!
What a reply… Hope @ImranKhanPTI understand that Kashmir was, is and will be part of India including POK @PMOIndia. #Snehadubey https://t.co/kPfCfogUvu
— Rahul Bidwe (@rahulbidwe) September 25, 2021
वहीं एक अन्य शिवानी झा ने ट्वीट कर लिखा कि लड़कियों बोलना चाहती हो? हमारी शेरनी स्नेहा दुबे की तरह दहाडो! वही स्नेहा नाम की यूजर ने लिखा कि अपनी जिंदगी के 5 मिनट निकाल और इस वीडियो को देखो इस्तेमाल की मजबूत भाषा को देखो! हमने संयुक्त राष्ट्र में कई प्रतिक्रियाएं देखे हैं लेकिन यह अलग है पाकिस्तान और अन्य देशों को कड़ा संदेश दिया गया!
Hey Girls.. Wanna speak up ??
Roar like our lioness 🔥 #SnehaDubey pic.twitter.com/KjIH14FEDz
— Shivangi Jha (@SHIVAanEVAN) September 25, 2021
https://twitter.com/Shinde25sneha/status/1441625994863931398