सिनेमा की दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जो विवादों के भंवर में इस कदर फंस गए हैं कि उनका करियर गुमनाम हो गया है. थ्रोबैक में आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने इमरान हाशमी के साथ काम किया है, जिनका करियर तो अच्छा चल रहा था लेकिन वह विवादों में फंस गईं कि उनका करियर बर्बाद हो गया। वह अब गुमनामी की जिंदगी जी रही है। इस एक्ट्रेस का नाम अलीशा खान है।
मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में किया था कदम
अलीशा खान गाजियाबाद की रहने वाली हैं। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने के बाद अलीशा खान ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। अलीशा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री 12 सुपरहिट म्यूजिक वीडियो देने के बाद हुई। हालांकि अलीशा खान का बॉलीवुड में करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंचा जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी।
‘माई हसबैंड्स वाइफ’ से बॉलीवुड में कदम
अलीशा खान ने साल 2010 में ‘माई हसबैंड्स वाइफ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म के फ्लॉप होने के सात साल बाद यानी 2017 में उन्होंने रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘मात्रा’ देखी।
इमरान हाशमी की ‘आइना’ फिल्म
अलीशा ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘आइना’ में काम किया था। ये फिल्म तो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन अलीशा इमरान हाशमी के साथ अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया।
बॉयफ्रेंड ने किया एमएमएस लीक
इन सबके अलावा एक विवाद भी हुआ जिसने अलीशा खान की जिंदगी बदल दी। अलीशा के बॉयफ्रेंड ने उनका प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन अलीशा ने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया। हालांकि एक्ट्रेस के घरवालों को यह पसंद नहीं आया, लेकिन वे चाहते थे कि अलीशा ऐसा न करें। जिसके पीछे वजह थी बदनामी। अलीशा जब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गई तो परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया।
रहने की जगह नहीं
परिवार के सदस्यों के घर से बेदखल होने के बाद अलीशा खान के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। उन्हें ऐसे ही जिया। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया।
जानिए अब कहां हैं अलीशा खान
अलीशा खान ने टीवी जर्नलिस्ट वसीम अख्तर से शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई थी. फिलहाल अलीशा सिनेमा से दूर हैं।