अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे और वहां पर एक ऐसा मामला हो गया जिसकी चर्चा लगातार चल रही है दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक हो गई है और जिसके चलते अब पंजाब की राज्य सरकार भी कटघरे में खड़ी हो गई है इतना ही नहीं बल्कि देश के अंदर प्रधानमंत्री के साथ हुआ यह सलूक देख लोगों के बीच काफी ज्यादा आक्रोश दिख रहा है!
इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक हो जाने की वजह से खुद कांग्रेस के नेता ही अब कांग्रेस की सरकार पर ही निशानियां सवाल खड़ा करने लग रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी तो लगातार ही कांग्रेस की सरकार के ऊपर निशाने पर लगी है लेकिन इस बीच एक ऐसी भी तस्वीर सामने आ रही है जिसको देखकर लग रहा है कि यदि कुछ गलत होने वाला होता तो यह शख्स पूरी तरीके से तैयार था!
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक हो जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर उनके कमांडो की काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसके अंदर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसकी उंगली टिगर पर रखी हुई है और अगर कुछ भी पूछ होती तो सबसे पहले उसकी उंगली अपना काम कर जाती!
https://twitter.com/BittuTuFanii/status/1479414126065577985
ऐसे में इस तस्वीर को शेयर करते हुए फ्रस्ट्रेटेड इंडियन ने लिखा है कि उंगली एकदम पोजीशन में है भाई की कुछ भी उच्च नीच की जरा भी संभावना बनती तो उसी दिन खाली स्थान का निर्माण कर देता!
उंगली एकदम पोजीशन में है भाई की कुछ भी ऊंच नीच की जरा भी संभावना बनती तो उसी दिन खालि*स्तान का निर्माण कर देता। pic.twitter.com/0X2FlbbAVZ
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) January 7, 2022