उत्तर प्रदेश राज्य की जिला फतेहपुर की दीवार पर जय श्री राम लिखे जाने के बाद हो रही बहस बाजी का वीडियो सामने आ रहा है इस वीडियो में पुलिस बल भी दिखाई दे रही है सुनाई दे रही आवाजों में दूसरों को आपत्ति ना होने की बात भी कही जा रही है वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय भी रखी है!
सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाणके ने इसी वीडियो पर लिखा है कि अपने घर पर जय श्री राम लिखना फतेहपुर में बैन पुलिस जिहा दियों के सुर में मिला रही है सुर!
अपने घर पर जयश्रीराम लिखना फतेहपुर में बैन, पुलिस जिहादियों के सुर में मिला रही है सुर–@fatehpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/EnvU0DlWbI
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) November 6, 2021
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने भी अपनी बात को रखा है उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि अपने घर की दीवार पर जय श्री राम लिखना कब से अप राध हो गया फतेहपुर पुलिस? अगर किसी हिंदू के घर के सामने मस्जिद है तो वह जीना छोड़ दे क्या? पुलिस कहीं की भी हो वह समुदाय के सामने दब्बू मानसिकता और सेकुलरिज्म की बीमारी से ग्रसित है!
https://twitter.com/ippatel/status/1456905674399444996
वहीं इस पूरे मामले का एक फुल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है वहीं इस वीडियो में राहुल चौधरी मजार के निर्माण पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं राहुल चौधरी के अनुसार मजार का निर्माण किसी बाहरी व्यक्ति ने करवाया है वहीं उनके अनुसार वह यदि बीजेपी का भी झंडा लगा देते तो पुलिस में शिकायत कर दी जाती है!
https://twitter.com/VISHALJ38579245/status/1456915818067861505