देश के पांच राज्य में भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनाव तारीखों की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है इसके बाद में सभी राज्यों से सख्ती बरती जा रही है वहीं इसी क्रम में रविवार की रात को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके दबंग छवि के गुड्डू पंडित को पुलिस ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाया है!
सोशल मीडिया में लेडी सिंघम कहीं जा रही सीईओ वंदना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है ऐसे में कार्यवाही करते हुए डीएसपी ने वाहनों के काफिले के साथ चल रहे समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवार गुड्डू पंडित के काफिले में शामिल वाहनों से समाजवादी पार्टी के झंडे और बैनर उतरवा दिए!
गुड्डू पंडित अपने काफिले के साथ पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे और सभी गाड़ियों पर पार्टी के झंडे लगाकर किया जा रहा था जिसकी सूचना एवं कोतवाल को मिल गई जिसके बाद पुलिस बल के साथ दोनों ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सभी गाड़ियों की चेकिंग कर दी इसके साथ मौके पर ही पार्टी के झंडे को गाड़ियों से निकलवा दिया गया!
इसमें शामिल वाहनों की सघन तलाशी भी ली है और कड़े शब्दों में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को चेतावनी देकर वाहनों को आगे जाने दिया वहीं डीएसपी ने बताया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी! बताया है कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने कल अपने काफिले के साथ डिबाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था और यह भी बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार वाहनों की अनुमति नहीं थी और वाहनों पर बैनर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था!
यूपी के बुलंदशहर में लेडी सिंघम CO वंदना शर्मा ने सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित व उसके काफिले में शामिल गाड़ियों से उतरवाये सपा के झण्डे, करायी गाड़ियों की सघन चेकिंग।#UttarPradesh #Bulandshehar #ElectionNewstrack #SamajwadiParty #Report: @Sandeeptayal5 pic.twitter.com/55c4Ae0Exv
— Newstrack (@newstrackmedia) January 10, 2022