जैसा की आप सबको पता है नवरात्रि के 9 दिन के व्रत चल रहे थे और ऐसे में कल महानवमी थी! इस अवसर पर नवरात्रि के व्रत का समापन किया जाता है और हो सके तो भंडारा भी किया जा सकता है! ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम प्रवक्ता की एक तस्वीर सामने आ रही हैं जिन्होंने नवरात्रि के महा नवमी के दिन भंडारा करवाया है!
आज महानवमी के शुभ अवसर पर कढ़ी चावल का भंडारा कराया। #MahaNavami pic.twitter.com/nvwzhLjkp5
— Nighat Abbass 🇮🇳 (@abbas_nighat) October 14, 2021
सोशल मीडिया पर फिलहाल यह तस्वीर काफी ज्यादा बादल हो रहे हैं और हम जिस मुस्लिम प्रवक्ता की बात कर रहे हैं उनका नाम निघत अब्बास है! निगत अब्बास हमेशा ही अपनी बातों को बेबाकी से रखती हैं! जब भी उनको किसी भी टीवी डिबेट में देखा जाता है तो वह किसी भी मुद्दे पर बात करने से हिचकी आती नहीं है और ऐसे में अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो जाहिर सी बात है कि सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म होगा!
वहीं दूसरी ओर कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर निग्गत अब्बास के इस कदम की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग वैसे ही मजाक में इसको ले रहे हैं! देखिए सोशल मीडिया का माहौल-
BJP बीच में कहां से आ गई चचा? यह हमारा त्यौहार है, BJP का नहीं। जय श्री राम 🙏
— मुकेश शर्मा (@mukesh_sharma45) October 14, 2021
😹😹😹😹 pic.twitter.com/U8kAJMYvia
— छुपा रुस्तम 👽👽 (@_theUt) October 14, 2021
Acha kia delete krdi wo tweet😅 pic.twitter.com/WLHAVcoShq
— Atishay jain (@Atishayjaindwd) October 14, 2021