This person became the new CDS, know from when will he take charge? हाल ही में देश को एक बड़ा झटका लगा है दरअसल तमिलनाडु के कुन्नूर में वायु सेना के हवाई जहाज क्रैश हो जाने की वजह से भारत ने प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया है जिसके चलते देश के अंदर शोक की लहर दौड़ी हुई है!
वहीं दिल्ली में जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार होने के बाद उनकी दंपत्ति को उनकी अस्थियों को सौप दिया गया है! जिसके बाद उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने उनकी अस्थियां हरिद्वार में प्रवाहित किया है!
हालांकि अब जनरल बिपिन रावत की असामयिक निधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कुल सीट खाली है और ऐसे में अब सरकार नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की तलाश कर रहे हैं कि आखिरकार अब उनकी जगह नया सीडीएस किसे बनाया जाए?
हालांकि खबर तो सामने आ रही है कि अब भारत की केंद्र सरकार की ओर से नए सीडीएस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और यहां आपको बता दें कि नए सीडीएस के पद के लिए मनोज मुकुंद नरवणे को चुना गया है!