देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आए हैं जिसके बाद अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का भी बयान सामने आया है दरअसल कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता की भूख के लिए खुद पुलवामा करवाया था इस पर बीजेपी ने उदित राज को करारा जवाब भी दे दिया है!
दरअसल कांग्रेस नेता उदित राज ने अगले ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की नौटंकी ने पुख्ता कर दिया है कि सत्ता की लालच के लिए पुलवामा कांड खुद कराया!
पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी की आड़ में पाखंडियों का झाड़ – फूंक और पूजा -पाठ की दुकान चल पड़ी।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
वही अपनी इस ट्वीट पर उदित राज ने यह भी कहा है कि फिरोजपुर में जो कुछ हुआ उसको नौटंकी ही कहा जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पर किसी ने ना गो ली च लाई और ना ही किसी ने कोई प त्थर फेका है तो उन्होंने क्यों कहा कि मैं जिं दा बच गया बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है!