Tokyo Olympics: Know who remains on top in these Olympics and what is India’s position, complete details: इस समय सबकी नजर टोक्यो ओलंपिक पर टिकी हुई है आखिरकार सब की नजर तो बनी हुई है कि भारत कब एक गोल्ड लेकर आएगा! हालांकि भारत की ओर से सिल्वर मेडल को जीत लिया गया है लेकिन गोल्ड की तलाश अभी तक जारी है! वही हम आपको अपनी आर्टिकल के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक में सबसे टॉप पर कौन सा देश चल रहा है और भारत किस रैंक पर इस समय मौजूद है! तो हम आपको बताएंगे पहले टॉप 3 देशों के बारे में जो कि इस समय अपनी वाहवाही लूट रहे हैं! और उसके बाद आखिर में भारत की बात की जाएगी! तो आइए शुरू करते हैं-
Tokyo Olympics: Know who remains on top in these Olympics and what is India’s position, complete details-
चीन-
अगर टोक्यो ओलंपिक में चीन की बात की जाए तो चीन फिलहाल सबसे ऊपर बना हुआ है जिसने अभी तक 29 गोल्ड जीते हैं! वहीं अगर चीन की सिल्वर और ब्रॉन्ज की बात की जाए तो चीन ने इस टोक्यो ओलंपिक में 18 सिल्वर मेडल जीते हैं तो 16 ब्रोंज मेडल! कुल मिलाकर टोटल 63 मेडल जीतकर चीन इस समय सबसे ऊपर बना हुआ है!
अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट-
चीन के बाद टोक्यो ओलंपिक में यूनाइटेड स्टेट का ही नाम आता है जिसने कुल मिलाकर टोटल 66 मेडल जीते हैं! वहीं अगर यूएस की गोल्ड की बात करें तो यह संख्या चीन से 7 कम है जोकि 22 है! वही, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ क्रमश: 27 और 17 है!
जापान-
टोक्यो ओलंपिक्स में जापान टोटल 33 पदक जीतकर तीसरे पायदान पर बना हुआ है! जापान में टोक्यो ओलंपिक में 17 गोल्ड हासिल किए हैं तो 6 सिल्वर मेडल और 10 ब्रोंज मेडल हासिल किए हैं!
भारत-
वहीं इस ओलंपिक में अगर भारत की बात की जाए तो भारत ने अभी तक कोई भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है! मिल रही जानकारी के अनुसार भारत इस टोक्यो ओलंपिक में 63 वें पायदान पर चल रहा है! भारत ने अभी तक केवल एक सिल्वर मेडल और एक ब्रोंज मेडल जीता है! कुल मिलाकर केवल 2 मैडल जीते है!