संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई ने पहली बार कनाडा के अंदर एक गैर मुस्लिम जोड़ी के लिए मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया है और वही कनाडा के इस जोड़े को वहां की सरकार को इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया है! इतना ही नहीं बल्कि खाड़ी का यह देश हाल के दिनों में कई बदलाव भी कर चुका है और यूएई में रहने वाली एक करोड़ की आबादी में 90% विदेशी ही रहते हैं ऐसे में UAE ऐसे कई प्रकार के परिवर्तनों को अंजाम दे रहा है जिससे कि मुसलमानों के अलावा बाकी मजहब और संस्कृतियों के लोगों के लिए भी चीजें आसान हो जाए!
वहीं नवंबर यूएई ने गैर मुसलमानों के व्यक्तिगत मामलों के लिए अलग कानून ही बनाया था और इस कानून के तहत कनाडा के इस जोड़े की शादी की गई है और पहला मैरिज सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है! वही कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि अब यूएई के इस कदम से दुनिया भर से स्किल और विशेषज्ञता को आकर्षित करने में मदद मिलेगी!
The #AbuDhabi Non-Muslim Personal Status Court Issues the First Civil Marriage Contract.
UAE_BARQ_EN pic.twitter.com/AmeEbpH63F
— UAE BARQ (@UAE_BARQ_EN) December 27, 2021
वहीं दूसरी ओर मध्यपूर्व इस्लाम ईसाई धर्म और यहूदी धर्म का जन्म स्थल है ऐसे में तीनों मजहब में यहां पर शादी के लिए अलग-अलग हालांकि ट्यूनीशिया और अल्जीरिया में सिविल मैरिज की अनुमति है वही सिविल मैरिज का मतलब मैसेज शादी से हैं जिसके अंदर धर्म शामिल नहीं होता है लेकिन उसको कानूनी मान्यता मिलती है ऐसे में इस इलाके के कुछ और देशों के कुछ शर्तों के साथ सिविल मैरिज की अनुमति मिली है! हाल ही के दिनों में यूएई ने ऐसे कई तरीके के बदलाव किए हैं जिनसे गैर मुसलमानों के लिए वहां पर रहना भी आसान हो गया है!
वही इस नए कानून के चलते गैर मुस्लिमों के लिए सिविल मैरिज की पंजीकरण सेवा अब अबू धाबी न्यायिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर निवासियों और आने वाले पर्यटक को दोनों के लिए ही उपलब्ध रहेगी वहीं शादी का पंजीकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरा किया जा सकता है!