Union Minister Ramdas Athawale came with Sameer Wankhede, made this big statement after reaching home: बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को हाल ही हिरासत में लिया गया था वह भी एनसीबी की टीम के द्वारा वहीं इसका पूरा श्रेय एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को जाता है! लेकिन उसके बाद से ही लगातार एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े के ऊपर निशाना साथ रहे हैं वह उनके ऊपर एक के बाद एक आ रोप लगाते रहे हैं! इस बीच रविवार को समीर वानखेडे का परिवार केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले से मिला है वहीं केंद्रीय मंत्री ने समीर वानखेडे के खिलाफ नवा मलिक के आ रोपों को निराधार करार दिया है!
समीर वानखेड़े के पिता ध्यान देव वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति ने रामदास अठावले के साथ मुलाकात की है वही मंत्री ने समीर वानखेडे को दलित बताते हुए कहा है कि उन पर जानबूझकर आ रोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है यह भी कहा है कि हमारी पार्टी वानखेडे का समर्थन करेगी हम उन्हें कुछ भी नहीं होने देंगे!
Mumbai: NCB Zonal Director Sameer Wankhede's father, Dnyandev Wankhede and wife, Kranti Redkar Wankhede meet Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale. pic.twitter.com/K5rzToJArO
— ANI (@ANI) October 31, 2021
वहीं महाराष्ट्र के रामदास अठावले का कहना है कि नवाब मलिक की है आरोप किसके लगा रहे थे क्योंकि उनका दामाद ड्र ग मामले में जेल में उन्होंने यह भी कहा कि “समीर वानखेड़े दलित है अगर आर्यन खान ने ड्र ग का सेवन किया था और कोई मामला ही नहीं था तो अदालतों ने इतने लंबे समय तक जमानत क्यों नहीं दी!” उनके साथ अन्याय किया जा रहा है इसलिए मुझे एक स्टैंड लेने और उनका समर्थन करने की आवश्यकता है वहीं केंद्रीय मंत्री के अनुसार नवाब मलिक समीर वानखेडे को मुस्लिम बता रहे हैं अगर सच में समीर वानखेडे मुस्लिम है तो फिर उन्हें क्यों परेशान कर रहे हैं!
वहीं इस मामले में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का कहना है कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले हमारा समर्थन कर रहे हैं क्योंकि हमने उन्हें सभी दस्तावेज को दिखाया है वह हमारे राज्य के लिए सहानुभूति रखते हैं उनके द्वारा किए गए सभी दावे झूठे साबित हुए हैं!