उत्तर प्रदेश के अयोध्या से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है और खबर कुछ ऐसी हैं जो कि पिछले काफी समय से देश के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग जिलों से आती रही हैं! दरअसल अयोध्या के अंदर ईसाई धर्मां तरण के एक बड़े गि रोह का पर्दाफाश हो गया है उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले के अंदर 40 लोगों को हिरासत में भी लिया है! अयोध्या प्रभु श्री राम की जन्मभूमि है! ऐसे में ईसाई धर्मां तरण गि रोह के द्वारा पाव फैलाना बड़ी सा जिश का हिस्सा हो सकता है!
वहीं जिन 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें अधिकतर महिलाएं शामिल है जहां से यह मामला सामने आए आया है वह जगह अयोध्या से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है बीकापुर थाना के अंतर्गत यह मामला सामने आ रहा है! चांदपुर गांव के स्थानीय लोगों ने बताया है कि एसडीएम और पुलिस विभाग की छापे मारी में बड़ी संख्या में लोग मिले हैं जो यीशु मसीह की प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहे थे!
वहीं पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापे मारी की गई थी पत्रिका की खबर के अनुसार यहां पर प्रार्थना सभा में शामिल रविंद्र भारती ने बताया है कि मैं हिंदू धर्म को मानने वाला व्यक्ति हूं मुझे मालूम चला कि यहां यीशु मसीह की प्रार्थना की जा रही है मेरे घर में मेरी पत्नी सहित सभी लोग बीमार हैं उनकी सलामती के लिए ही मैं इस प्रार्थना सभा के अंदर शामिल हो गया था ताकि वह ठीक हो जाए!
#अयोध्या : धर्मान्तरण की सूचना पर एसडीएम ने पुलिस के साथ मारा छापा। तीन दर्जन से अधिक लोगों (ज्यादातर महिलाएं) को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ। ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा था। कोतवाली बीकापुर के चाँदपुर गांव का मामला।#Ayodhya #धर्मांतरण #Christianity
— दीपक कुमार (@Deepak_Anchor) October 1, 2021
वही एसडीएम अनुराग प्रसाद ने इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी है कि स्थानीय लोगों ने ही सूचना दी थी कि गांव के अंदर कुछ धर्म परि वर्तन करवाने वाले लोग मौजूद हैं इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी थी! उन्होंने कहा है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर ही कार्यवाही होगी! हाईवे के किनारे एक घर में यह सब कुछ चल रहा था! हिरासत में लिए गए लोगों के साथ पूछताछ भी जारी है!