उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कामों के लिए ही जाने जाती है क्योंकि जब से योगी सरकार प्रदेश के अंदर सत्ता में आई है तभी से हम देखते आ रहे हैं कि किस प्रकार से सरकार यह काम करती हुई नजर आ रही है वही दूसरी ओर जो मुगलों की देन थी उसको भी यह सरकार बदलती हुई नजर आ रही है और अपनी परंपरा की ओर लेती जा रहे हैं!
वही हाल ही में यह भी देखा गया है कि यदि प्रदेश के अंदर कोई भी इंसान अराज कता को फैलाने की कोशिश करता है तो उसके ऊपर भी योगी सरकार कड़ी कार्यवाही कर देती हैं वहीं दूसरी और अपने बयानों से भी योगी आदित्यनाथ जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं विपक्ष की हमेशा से ही बोलती बंद करते आए हैं!
ऐसे में अब उनका एक और बयान जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनका कहना है कि दं गा करने वालों के लिए हमारा बुल डोजर हमेशा तैयार है! हालांकि मुख्यमंत्री का यह बयान उनके आचरण पर भी बिल्कुल सूट करता है क्योंकि जिस प्रकार से पिछले कुछ समय से राज्य के अंदर कार्यवाही की जा रही है वह तो यही दर्शाता है अगर कोई भी अराज कता फैलाएं तो कार्यवाही तो होगी ही!
"दंगा करने वालों के लिए हमारा बुलडोजर हमेशा तैयार।"
: योगी आदित्यनाथ
— Panchjanya (@epanchjanya) October 24, 2021