Video:- Congress leader Saifuddin Soz gave a big statement: हाल ही में जम्मू कश्मीर के अंदर हो रहे मामलों को लेकर सुबह के अंदर सियासत भी तेज हो रही है अब इस कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने एक बड़ा बयान जारी किया है! उनका कहना है कि बच्चों की बात सुनी जानी चाहिए! वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वहां के लोगों से बात करना बेहद जरूरी! सरकार को तुरंत वहां के लोगों से बात करनी चाहिए!
दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने आतं कियों को बच्चा कहां है! उनका कहना है कि जिनके हाथ में बं दूक है उनकी सुने! अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जोकि न्यूज़ एटिन ने शेयर किया है!
#BREAKING
कांग्रेस नेता सैफ़ुद्दीन सोज़ ने क्या कहा देखिए NEWS18 पर.#JammuKashmir #Congress #Saifuddin Soz @rifatabdullahh pic.twitter.com/kEWO6J0frP— News18 India (@News18India) October 10, 2021
वही आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की जम्मू कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने शनिवार को कश्मीर में आतं कियों के द्वारा मा रे गए नागरिकों के परिवार से मुलाकात की है और कहा है कि केंद्र सरकार 1990 के दशक वाली स्थिति को वापस लौट आने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करें! उन्होंने यह भी आ रोप लगाया है कि केंद्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन तीन शासित प्रदेश के निवासियों की रक्षा के करने में विफल रहे हैं और विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के चेहरे पर भय का भाव है!