निहंग के चलते एक बार फिर से किसान सुर्खियों में आ गए हैं वही हाल ही में भी इन्हीं की वजह से काफी सुर्खियां किसानों ने बटोरी है! दरअसल हरियाणा के सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर अब आस-पास के गांव में सप्लाई करने वाले मजदूर की टां ग तो ड़ दी गई! इस मजदूर का नाम मनोज पासवान बताया जा रहा है जोकि बिहार का रहने वाला है! वही मनोज पासवान को सोनीपत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस ने आरो पित निहंग नवीन संधू को हिरासत में भी ले लिया है!
वही जिस को हिरासत में लिया गया है वह बाबा अमन सिंह के ग्रुप का ही बताया जा रहा है! इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जंपर वायर हो रहा है! इस वीडियो में मनोज पासवान पूरे मामले की जानकारी देते हुए कह रहा है कि एक सरदार जी ने मुझसे मुर्गा मांगा मैंने बोला कि मुर्गा नहीं दे सकता क्योंकि मेरा गिनती का हिसाब होता है मैंने उन्हें पर्ची भी दिखाई, मैं मुर्गा नहीं दे सकता हूं!
गुंडई कर रहे #NihangSikh.पहले दलित को मारा.अब गरीब मजदूर का पैर तोड़ा.ये निहायत ही घटिया हरकत. गर ज्यादा हाथ-पैर काटने-तोड़ने की चूल है तो अपना गला काट टांग दो.तब हमें भी पता चले कि किसानों की तुम्हे फिक्र है. @AmitShah #Nihang #FarmerProtest #DalitLivesMatter #SinghuBorder pic.twitter.com/asfPLaKOnP
— Niranjan Dubey (@dubayniranjan) October 21, 2021
ऐसे में बताएं यह जा रहा है कि इसी के बाद नवीन संधू ने मनोज पासवान की टां ग तो ड़ दी वहीं आरो पित के बारे में दावा भी किया जा रहा है कि सिंघु बॉर्डर पर जो निहंग सिंह पकड़ा गया है वह नवीन संधू है और जो हरियाणा के करनाल जिले के गांव गगसीना का रहने वाला है इसी के साथ वह शुरू से ही किसान आंदो लन से जुड़ा हुआ है!
सिंघु बॉर्डर पर जो निहंग सिंह पकड़ा गया है वह नवीन संधू है वह गांव गगसीना जिला करनाल का रहने वाला है शुरू से किसान आंदोलन के साथ जुड़ा हुआ है इस समय वह पुलिस के पास है पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है शाम तक सच्चाई सामने आएगी कोई अफवाह मत फैलाई जाए@JagdeepSinghAu4 pic.twitter.com/tLUNKuWPma
— Gurjant_Singh_official (@imgurjantvirk) October 21, 2021
वहीं जानकारी के अनुसार मनोज ने आरो पित को मुर्गे की संख्या वाली पर्ची भी दिखा दी थी वही पर्ची निकालते समय मनोज की जेब से बीड़ी का बंडल भी बाहर आ गया था इस बात पर निहंग मनोज को गा ली देने लग गया और मनोज ने अपना दोष पूछा तो उसको फिर मा रा गया!
मनोज कुंडली बॉर्डर के पास सत्यवान की चिकन शॉप पर कार्य करता है मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सत्यवान ने बताया है कि उनका आस-पास के गांव में सप्लाई करने का काम है वही मनोज हर दिन की तरह रिश्ते पर मुर्गा ले जा रहा था तो रास्ते में निहंग ने उसको रोका और पी ट दिया!