ऐसे आपको बहुत सारे मामले देखने को मिल जाएंगे जो कि बेकार है और दूसरों की मेहरबानी से जिंदगी व्यतीत करते हैं! ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनको कुछ खाने के लिए दे दिया करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उनको सोने की जगह दे देते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें लोगों को छूना तो दूर उनको अपने आसपास देखना भी पसंद नहीं करते और सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसको एक आईएएस अधिकारी ने शेयर किया!
इस वायरल हुई वीडियो में 1 जवान बेघर महिला की मदद करता हुआ नजर आ रहा है जिसको देखकर सोशल मीडिया की पब्लिक यह लिख रही है कि कुछ जवान देश की रक्षा के साथ इंसानियत की भी रक्षा कर रहे हैं! इस वीडियो क्लिप को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरण ने 19 अगस्त को शेयर किया था और इसके कैप्शन में लिखा था कि मैं अनजान जवान को सैल्यूट करता हूं! इंसानियत!
I salute this ‘Unknown Jawan’❤️
Humanity.🙏🙏 pic.twitter.com/QrsMNEICFN— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 19, 2021
यह वीडियो 2 मिनट 19 सेकंड का है और इसके अंदर देखा जा सकता है कि एक महिला किसी दुकान के बाहर सो रही होती है तभी दुकान का मालिक आ जाता है उसके हाथ में पानी की बोतल होती है वह पहले महिला को जगाने की कोशिश करता है लेकिन जब वह नहीं जाती तो उस पर पानी फेंक देता है नींद से जागते ही बूढ़ी महिला उस इंसान के पैरों में गिर जाती है लेकिन आदमी से महिला को वहां भाग जाने के लिए कहा जाता है ताकि वह अपनी दुकान को खोल सके!
लेकिन ऐसे में पास से गुजरते हुए एक जवान की नजर इस सभी मामले पर पड़ जाती है तो वह वहीं पर रुक जाता है! हालात जानने के बाद वह महिला के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले इंसान को समझाने की काफी कोशिश करता है लेकिन बंदा है कि जवान के साथ भी बदत मीजी पर उतर आता है! दुकानदार को हटाने के बाद जवान ने बुजुर्ग महिला को सहारा देकर उठाया उसका सम्मान समेटा और कुछ पैसे उनको देता है!
इंसान तो दो है लेकिन सबकी सोच एक जैसी नही होती हैं काश ऐसे लोग सब हो जाए तो कोई मां बाप सड़क पर नही सोएगा
Selute है उस जवान को जो देश की रक्षा के के साथ इंसानियत की भी रक्षा कर रहे हैं— Madhu Gahlot (@MadhuSain13) August 19, 2021
यही नहीं बल्कि महिला के कपड़ों को सही करने के साथ उसको चप्पल भी पहन आता है जिसको देखकर लोग इस जवान को सैल्यूट कर रहे है! ऐसे में अब इस वीडियो के अंदर इंसान तो दो है लेकिन सब की सोच एक जैसी नहीं है! काश ऐसे लोग सब हो जाए तो कोई मां-बाप सड़क पर सेल्यूट है उस जवान को जो देश की रक्षा के साथ इंसानियत की मिलक!