शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ज्यादा ही शहर की जाती हैं और लोग उनको पसंद भी करते हैं! ऐसे में उनको वायरल होने में समय भी नहीं लगता कई बार इमोशनल लम्हों के द्वारा ही कुछ ऐसा हो जाता है कि अपनी हंसी को कंट्रोल कर पाना ही मुश्किल लगने लग जाता है! ऐसा ही कुछ हुआ है इस वीडियो के अंदर दुल्हन की विदाई में जो भी कुछ होगा वह इमोशनल लम्हे थे लेकिन हंसी कंट्रोल नहीं हो पाए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है!
सोशल मीडिया की साइट इंस्टाग्राम पर एक शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में दुल्हन की विदाई हो रही हैं और काफी फनी हो रही है आमतौर पर विदाई का लम्हा काफी भावुक कर देने वाला होता है कई बार तो दुल्हन के परिजनों को देखकर आसपास के लोग भी आंसू बहाने लग जाते हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसा हुआ कि बहू को रोता देख कर बाकी सब हंसने लगे!
— 𝐑𝐀𝐉𝐄𝐒𝐇 𝐁𝐀𝐑𝐍𝐖𝐀𝐋🚩देश भक्त🚩 (@rajeshk1429) July 7, 2021
वायरल हो रहे इस शादी के वीडियो में दुल्हन अपनी विदाई के बाद जैसे ही कार के अंदर बैठकर है दूल्हे का चेहरा देखकर भी बिलखने लग जाती है कार की खिड़की के पास उसकी सहेलियां खड़ी हो जाती है उसे देख दुल्हन का रोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है! ऐसा लग रहा है कि जैसे दुल्हन की शादी जबरदस्ती हो!