एनसीबी (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) का मामला खतम होने का नाम नहीं ले रहा है! अब और एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को एनसीबी (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आ रोप लगाना महंगा पड़ता दिख रहा है! यह इसलिए हैं क्योंकि अब समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है और सवा करोड़ का मुआवजा मांगा है!
वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा
ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने 1.25 करोड़ रुपये का दावा किया है
वानखेड़े के पिता ने मुंबई उच्च न्यायालय में सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की pic.twitter.com/TTldJ5P9O1
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 7, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे और उनके परिवार के ऊपर काफी आ रोप लगाए! वही नवाब मलिक का एक आ रोप यह भी है कि समीर वानखेड़े के पास अपनी एक प्राइवेट आर्मी है वरना एक अधिकारी इतना अमीर कैसे हो सकता है? वह महंगी घड़ी और कपड़े पहनते हैं!
एनसीपी के नेता ने शनिवार को ट्वीट की और कहा कि समीर वानखेडे की प्राइवेट आर्मी के एक शख्स ने प्रेस कांफ्रेंस करके भटकाने और सच्चाई से ध्यान हटाने की कोशिश की है लेकिन वह नाकाम रहा है मैं कल सच का खुलासा करूंगा! दरअसल यह ट्वीट करके एनसीपी ने बीजेपी नेता मोहित भारतीय पर निशाना साधा है इससे पहले मोहित ने नवाब मलिक पर आ रोप लगाया था कि वह समीर वानखेड़े को बद नाम कर रहे हैं!
वही बता दें कि मोहित भारतीय भी नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर चुके हैं उन्होंने 100 करोड रुपए का मुआवजा मांगा है वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मेरे ऊपर और मेरे परिवार पर आधारहीन आ रोप लगाने के लिए मैंने मुंबई हाईकोर्ट में मियां नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड का डैमेज सूट फाइल किया है!