Wasim Akram’s wife Shanayara: जैसा कि इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का राज आ चुका है और इस तालिबान को पाकिस्तान अपना खुला समर्थन भी दे रहा है लेकिन पाकिस्तान नहीं है कभी नहीं सोचा होगा कि उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत का सामना करना पड़ जाए! दरअसल हाल ही में न्यूजीलैंड ने मैच शुरू होने से पहले पूरा दौरा ही रद्द कर दिया है जिसके बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत हो रही है!
वही ऐसे में इसके बाद ही पाकिस्तान सोशल मीडिया पर देश को सुरक्षित बताए जाने के दावों का सिलसिला शुरू हो गया और इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी शनायरा भी जुड़ गई! हालांकि उनकी पैरवी लोगों को कुछ रास नहीं आई हैं!
वही बता दे कि पाकिस्तान को असुरक्षित मानते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि दौरा रद्द करना ही खिलाड़ियों के हित में सबसे जिम्मेदारी वाला फैसला होगा इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की पैरवी भी शुरू हो चुकी है इस बीच वसीम अकरम की पत्नी ने ट्वीट किया कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां मुझे पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित महसूस हो! लेकिन उनका यह बयान लोगों को पसंद नहीं आ रहा है!
Me too!
There’s no place in the world I feel more safe than in Pakistan 🇵🇰, especially when I’m in Florida 🇺🇸 https://t.co/74ip1Aq93l— Mohammad Taqi (@mazdaki) September 18, 2021
वहीं पाकिस्तानी मूल के पत्रकार और आलोचक मोहम्मद तकी ने इसके जवाब में तंज कस दिया है और लिखा है कि मुझे भी दुनिया में कोई जगह पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित नहीं लगती खासकर तब जब मैं फ्लोरिडा में हूं! वहीं कुछ लोगों ने वसीम अकरम की पत्नी के ट्वीट पर सवाल भी किया है कि तमाम अप राधों और आत कियों को प नाह देने के बावजूद पाकिस्तान की पैरवी वह किस आधार पर कर रही है?