जैसा की आप सभी लोगों को मालूम हीं होगा कि आजकल खुले में नमाज अदा करने का सिलसिला जारी है वही हाल ही में गुरुग्राम में भी यही हाल देखा गया था और इसके बाद काफी ज्यादा विरोध किया गया था और ऐसा ही अभी नोएडा में भी देखा गया था और एक बार फिर से अब गुरुग्राम जो कि हरियाणा में पड़ता है वहीं से एक और नया ताजा मामला सामने आ रहा है!
दरअसल इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसके अंदर स्थानीय लोगों ने खुले में नमाज अदा करने के लिए आए कुछ तथाकथित वालों को नारे लगाकर वापस भेज दिया है और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है!
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्टन भी दिया गया है कि गुरुग्राम में खुली जगह पर नमाज पढ़ने आए वक्फ बोर्ड के लोगों को जय श्री राम नारो के साथ वापस लौटा दिया गया है!
गुरुग्राम में खुली जगह पर नमाज़ पढ़ने आए वक्फ बोर्ड के लोगों को 'जय श्रीराम' नारों के साथ वापिस लौटा दिया गया #Video pic.twitter.com/GluZ5LRr1f
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 17, 2021