सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) को दर्शकों को प्यार मिला है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म कमाल का बिजनेस कर रही है. फिल्म में सलमान खान का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने मिल रहा है, जो एक शांत दिमाग वाला सिख पुलिस वाला है, जो अपना आपा नहीं खोता है.
वहीं इस फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा (AAyush Sharma)और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसी बीच सलमान से जुड़ा एक किस्सा (Interesting Fact) है जो खूब वायरल हो रहा है. बात उस वक्त की है जब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान (Arhaan Khan) सलमान खान से इतना खफा हो गए थे कि उन्हें मारने के लिए भागे थे.
ये बात साल 2010 की है. जब सलमान की सुपहिट फिल्म दबंग रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अरबाज खान ने सलमान के भाई मक्खी का किरदार निभाया था. इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था. सलमान खान फिल्म में अपने भाई मक्खी की हरकतों से बेहद परेशान रहते हैं और इसी वजह से एक दिन ताव में आकर उनकी पिटाई कर देते हैं.
इसे देखकर मलाइका के बेटे को लगता है कि सलमान ने असलियत में अरबाज को मारा है. अरहान को भी काफी गुस्सा आ जाता है. शूटिंग खत्म होते ही वे सलमान के पास आते हैं और उन्हें मारने लगते हैं. सलमान अरहाने से पूछते हैं क्या हुआ बेटा. अरहान रोते हुए कहते हैं. आपने मेरे पापा को मारा. सलमान फिर अरहान को समझाते हैं और प्यार से गले लगा लेते हैं.