बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। राज कपूर को हिंदी सिनेमा का ‘शो मैन’ भी कहा जाता था। अभिनेता के साथ-साथ उनके तीन बेटों ने भी अभिनय में हाथ आजमाया। राज कपूर ने ही ऋषि कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। हालांकि, उनके पिता द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद, सिनेमा में उनका बाकी रास्ता ऋषि कपूर ने खुद तय किया था। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने उनके स्कूल और करियर में कभी दखल नहीं दिया।
द प्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि उनके पिता राज कपूर उन्हें बताया करते थे कि वह उनके पिता हैं, सेक्रेटरी नहीं। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा था, ”लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैंने अभिनय कहां से सीखा.
राज कपूर के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था, ”उनका मानना था कि उनका काम सिर्फ उन्हें लॉन्च करना है. वह कहा करते थे, ‘मैंने इस लड़के को छुट्टी दे दी है और अब वह अपनी राह खुद तय करेगा। यह गिरेगा, उठेगा और अपनी देखभाल करेगा। इस तरह यह जीवन का वास्तविक अर्थ सीखेगा।’ उसने मुझसे यह भी कहा, ‘मैं तुम्हारा पिता हूं, तुम्हारा सेक्रेटरी नहीं।’
इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि वह अपने पिता से सीखी सीख अपने बेटे रणबीर कपूर को भी देते थे। इस बारे में उन्होंने कहा था, ‘मैंने अपने बेटे के साथ भी ये बातें रखीं। मैं इंडस्ट्री को जानता हूं और कई लोगों के साथ काम कर चुका हूं। सब मुझे बुलाते थे और मुझे भी उनसे यही बात कहनी पड़ती थी। मैं कहा करता था, ‘मैं उसका पिता हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर अपने पिता राज कपूर से बहुत डरते थे। सिमी गरेवाल ने उनसे जुड़ी इस बात का खुलासा किया था. सिमी गरेवाल ने बताया था, ”वह चिंटू को लेकर काफी सख्त थे. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उसे चिंटू साहब को बुलाते हुए सुना होगा। और चिंटू भी अपने पिता से बहुत डर ता था।