आप तो जानते ही होंगे कि जिंदगी में सुख-दुख का सिलसिला चलते रहता है। ऐसे में हमें हर हाल में खुद को खुश रखना चाहिए। ताकि जिंदगी की परेशानियों का सामना करते वक्त आपको हार ना माननी पडे। हम आपके लिए लेकर आए है जॉक्स का पिटारा, जिन्हें पढकर आप अपनी हंसी कंट्रॉल नहीं कर पाएंगे।
पति – सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगा.
पत्नी – हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
डॉक्टर – आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर – तो?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया।
वाइफ ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.
विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले …
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले”.
लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं!
लड़की- कितने मारे?
लड़की- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल!
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का- तीन आइने पर बैठे थे और दो बियर के पास
पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति-मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति-बस एक
पत्नी-और खाकर क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है