When Salman Khurshid was giving knowledge on Sanatan Dharma, the journalist told that do not explain Sanatan Dharma to a true Hindu.: अक्सर ही हमारे देश में हिंदू धर्म को लेकर कोई ना कोई डिबेट होती ही रहते हैं वही अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जब दो दिग्गज आमने-सामने है! जो कि हिंदू धर्म के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल हम बात कर रहे हैं एक तो कांग्रेस के जाने-माने नेता सलमान खुर्शीद के बारे में और दूसरे एंकर अमीश देवगन की!
न्यूज़ एटिन के टीवी डिबेट शो का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि सलमान खुर्शीद सनातन धर्म पर दे रहे थे कि आज तो अमीश देवगन ने बता दिया कि सच्चे हिंदू सनातन धर्म मत समझाइए!
तो ऐसे में सलमान खुर्शीद इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस किताब को पढ़ो और देखो सनातन धर्म किसे को कहते हैं तो ऐसे में अमीश देवगन जवाब देते हैं कि सनातन धर्म किताब से पढ़ने के लिए नहीं है! तो ऐसे में अमिश देवगन कहते हैं कि सनातन धर्म के बारे में गीता और रामायण में लिखा है तो सलमान खुर्शीद कहते हैं कि तो उनकी किताब यहाँ लाकर कर रखो, देखे वीडियो-
सलमान ख़ुर्शीद सनातन धर्म पर दे रहे थे ज्ञान तो अमिश देवगन ने बता दिया कि सच्चे हिन्दू को सनातन धर्म मत समझाइए। pic.twitter.com/5J2kDKQ3AK
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) December 3, 2021