दूल्हा-दुल्हन की शादी के वीडियो में कैद हुए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ समय पहले एक दुल्हन की विदाई का एक फनी वीडियो वायरल हुआ है. इस वेडिंग वीडियो में प्यार, दुख, दर्द और शैतानी के मिले-जुले भाव देखने को मिल रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो वाकई में बेहद खूबसूरत है.
विदाई में निकले दुल्हन के आंसू
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठे हैं. शादी की रस्में पूरी होने के बाद शायद दुल्हन की विदाई (Bride Vidai Video) हो गई है. भावुक दुल्हन अपनी आंखों से निकलने वाले आँसुओं को रोककर खुद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। बगल में बैठा दूल्हा उसे अपनी आंखों के इशारे से शांत रहने को कह रहा है. इन दोनों को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकती है (Happy Video)।
Filled with love and emotions ❤️❤️ pic.twitter.com/sijtcF45bh
— Khabar Bharat Tak (@kbtoffical) August 8, 2021
दुल्हन ने अचानक अपनी आँखें खोली
दूल्हे के हावभाव को देखते हुए दुल्हन शांत हो जाती है और मुस्कुराने लगती है और फिर अचानक से दूल्हे को अपनी निगाहों से देखने लगती है। दुल्हन को खुश देखकर दूल्हा भी मुस्कुराने लगता है। इस वीडियो (Bride Groom Video) को इंस्टाग्राम रील्स पर Witty Wedding (Instagram Reels Video) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
शादी के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई दूल्हे की खूबसूरत बॉन्डिंग के साथ-साथ उनके मिले-जुले एक्सप्रेशन को भी खूब पसंद कर रहा है.