When the question was asked why no woman was made a minister after all? अफगानिस्तान में कई सालों के बाद एक बार फिर से तालिबान सत्ता में आ चुकी है! लेकिन वही जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन हुआ है अफगानिस्तान के हालात किसी से छुपे हुए नहीं हैं तभी से अफगानिस्तान में मानव अधिकारों की जिस हद तक तोहीन की जा सकती है वहां तक की जा रही है और कहीं ना कहीं यह बहुत से लोगों को चिंतित भी कर रहा है! अगर फिलहाल की बात की जाए तो तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार भी बना दी है लेकिन इसको देख कर के लोग अचंभित है क्योंकि सरकार में आने से पहले जो तालिबान महिला के अधिकारियों की हिमायत कर रहा था उसमें एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाया!
तालिबान ने महिलाओं को लेकर दिया जवाब
ऐसे में जब तालिबान के एक नेता से इस बारे में सवाल किया गया कि आपने पूरे देश पर शासन करने के लिए अपनी सरकार को तो बना लिया है लेकिन किसी भी महिला को अपने मंत्री पद क्यों नहीं दिया गया? क्यों आपने किसी भी महिला को सरकार के अंदर जगह नहीं दी गई है? इस तालिबान के एक मुख्य नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हम किसी भी महिला को कैबिनेट में जगह नहीं देंगे उसका काम केवल और केवल बच्चे पैदा करना है!
यह केवल सरकार की ही बात नहीं है अफगानिस्तान के अंदर बाकी स्थानों से भी महिलाओं को साफ किया जा रहा है चाहे फिर वह टीचर हो पत्रकार हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र में हो हर स्थानों से महिलाओं को निकाल कर के केवल और केवल घर में रहने, घरवालों के लिए काम करने और बच्चे को जन्म देते रहने के लिए कह दिया गया है!
अब हालांकि तालिबान के इन फैसलों के बाद आगे चलकर इसके परिणाम क्या होंगे यह तो कोई भी नहीं जानता लेकिन अभी के लिए सारी दुनिया अफगान महिलाओं को देखकर के उन पर तरस जरूर खा रही होगी क्योंकि यह अपने आप में एक ऐसा दौर है जिसमें आधुनिक युग में ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है!