इस समय देश के अंदर तमिलनाडु सुर्खियों में छाया हुआ है दरअसल तमिलनाडु में वायु सेना के हेलीकॉप्टर के क्लेश हो जाने की वजह से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि सीरियस जनरल बिपिन रावत समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया है वही आपको बता दें कि जिस हेलीकॉप्टर के साथ यह मामला हुआ है उसे आगरा के रहने वाले वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे!
रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना के अधिकारी भी एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ाने में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की दक्षता के कायल थे। सूडान में विशेष प्रशिक्षण लेने के बाद पृथ्वी की गणना वायु सेना के वीर पायलटों में की जाती थी। इस हा दसे में आगरा के रेड विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की भी मौ त हो गई। अब उनका परिवार भी सदमे में है। हेलीकॉप्टर के दुर्घट नाग्रस्त होने की खबर के बाद से उनके आगरा स्थित घर पर परिजनों व रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा है और लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
‘चार बहनों में इकलौता भाई’
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का घर न्यू-आगरा इलाके में है, जहां खबर फैलने के बाद धीरे-धीरे उनके घर पर भीड़ जमा होने लगी. हा दसे के बाद आगरा के एसीएम कृष्णानंद तिवारी और पुलिस अधिकारी भी विंग कमांडर के घर पहुंचे. पृथ्वी की बहन ने अफसोस जताया कि वह हम चार बहनों में इकलौता भाई था। वह चारों की जान थे।
बता दें कि जनरल रावत बुधवार को कोयंबटूर के पास सुलूर स्थित वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन के डिफेंस स्टाफ कॉलेज में वायुसेना के एमआई 15 हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे.
सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और भारतीय वायु सेना के एक पायलट इस हेलीकॉप्टर में सवार थे।