देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. WHO ने इस मामले में दुनिया को पहले ही अलर्ट कर दिया था और अब करोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हाल ही में अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की थी। अब एक्टर ने बताया है कि इस खबर का ऐलान करने के बाद उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल रणवीर शौरी अपने बेटे हारून के साथ गोवा ट्रिप पर गए थे। इसी यात्रा के दौरान उनका बेटा हारून कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। रणवीर ने एहतियात बरतते हुए सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया। लेकिन यही परेशानी की जड़ बन गया। होटल में रुके बाकी लोगों को जब पता चला कि रणवीर का बेटा कोरोना पॉजिटिव है तो उस दौरान होटल में रुके बाकी लोगों ने दोनों को बाहर निकालने के लिए होटल मैनेजमेंट पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इससे रणवीर आहत हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
रणवीर शौरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर शौरी ने लिखा कि- मैंने सभी की भलाई के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बदले में मुझे होटल से बाहर का रास्ता दिखाया गया। जहां हम क्वारंटीन में थे वहीं दूसरे मेहमान होटल प्रबंधन पर हमें हटाने का दबाव बनाने लगे। सिर-पैर के बिना यह भेदभाव अपने उच्चतम स्तर पर है।