अगर अभी की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और इसी के चलते यहां पर हर काम को लेकर बीजेपी काफी संवेदनशील भी रहती है कि कहीं कोई देश का विरोधी काम ना हो जाए आखिरकार योगी आदित्यनाथ भी तो एक ऐसे मुख्यमंत्री के तौर पर ही जाने जाते हैं जो हमेशा से ही खुलकर बोलते हैं और यदि कुछ गलत हो रहा हो तो फिर उसे बिना लाग लपेट के गलत बोल भी देते हैं अब तालिबान को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही कहा है!
उत्तर प्रदेश के अंदर आकर कुछ नेताओं ने और प्रतिनिधियों ने यह हिम्मत की थी कि वह तालिबान को समर्थन करें उन को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने बयान दिया है और कहा है कि राम भक्तों के ऊपर गलत कार्य करने वाले, तालिबान का समर्थन करने वालों, जातिवाद और वंशवाद की मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को यह जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी! आप लोग एक बात याद रखना बिच्छू चाहे जहां कहीं पर भी हो वह डसेगा ही!
वहीं इससे पहले योगी आदित्यनाथ तालिबान के समर्थन में रहकर के बोलने वालों को उत्तर प्रदेश में चेतावनी भी जारी कर चुके हैं और ऐसे लोगों को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही भी हमें देखने को मिल चुकी है यानी कि यदि अब उत्तर प्रदेश में है कोई और तालिबान को लेकर बोल रहा है जो भारत के मूल्यों के खिलाफ है तो फिर योगी सरकार उसके खिलाफ खड़ी तैयार दिखाई देगी!
वही हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अभी तक आता है और कहा है कि यदि इन लोगों ने अपने समय में कुछ काम किया होता और जनता ने विकास होते हुए देखा होता तो यह लोग केवल 7 सीट पर नहीं सिमट गए! होते यहां पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में हुई खस्ता हालत की तरफ इशारा किया है!