उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों उत्तर प्रदेश में कार्य करने में लगी हुई है और वही राज्य की आंतरिक सुरक्षा पर भी जुटी हुई है दरअसल योगी सरकार ने देवबंद के बाद अब मऊ में एटीएस खोलने का फैसला ले लिया है! उत्तर प्रदेश के मऊ का सेंटर प्रदेश के पूर्वांचल जिलों में एटीएस की सक्रियता को बढ़ाने के लिए प्रमुख सेंटर होगा मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने मऊ की सदर तहसील के परदहां गांव में 3013 वर्ग मीटर में एटीएस केंद्र (ATS Centre) खोलने का निर्णय लिया है। कैबिनट परदहां गांव में 3013 वर्ग मीटर की जमीन आवंटित करेगी!
इस पूरे एरिया में स्टाफ ऑफिस या फील्ड इकाई अधिकारियों के लिए भवन और कमांडो के लिए बैरक भी बनाए जाएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है! जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान देवबंद से लेकर भारत नेपाल सीमा तक एटीएस का नया सेंटर खोला जा रहा है! मऊ में एटीएस सेंटर खोले जाने के साथ-साथ वहां पर एक ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है!
योगी सरकार ने औद्योगिक विकास विभाग के दो प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी है वहीं आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सीएनएच 218 पर सीएनजी स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है! वही बताते चले कि इस समय उत्तर प्रदेश के 17 शहरों में एटीएस की 18 सेंटर बन चुके हैं! मिल रही जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चॅनेज 218 पर सीएनजी स्टेशन बनाने के लिए मेंबर्स टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड को 25 वर्ग मीटर जमीन लीज पर दी जाएगी! उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है!